उत्तरप्रदेश में लॉकडाउन के उल्लंघन पर अब तक 12236 एफआईआर दर्ज, फर्जी खबर फैलाने पर 78 एफआईआर

राजेश तिवारी विशेष संवाददाता लखनऊ : उत्तरप्रदेश में लॉकडाउन का सख्ती से पालन करवाया जा रहा है। इसका उल्लंघन करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर अब तक 12236 एफआईआर दर्ज की गई हैं और 31,216 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, फर्जी खबर फैलाने पर अब तक 78 एफआईआर दर्ज की जा चुकी हैं।
अपर मुख्य सचिव गृह ने बताया कि 15 जिलों के हॉटस्पॉट वाले क्षेत्रों में मेडिकल, सैनिटाइजेशन और डोर स्टेप डिलीवरी टीमों के अलावा किसी अन्य को आवागमन की अनुमति नहीं दी गई है। जिलों के पुलिस व प्रशासन के अफसरों को इस संबंध में स्पष्ट आदेश दे दिए गए हैं।
उन्होंने लोगों से अपील की है कि चिकित्सा विभाग द्वारा जारी निर्देशों का पालन करें और अपने चेहरे को मास्क, रुमाल, गमछा या दुपट्टे से अनिवार्य रूप से ढकें। उन्होंने कहा कि इस बीमारी से निजात पाने और लॉकडाउन को शीघ्र खोले जाने के लिए आवश्यक है कि लोग घरों से न निकलें और लॉकडाउन का पूर्णतया पालन करें।
प्रदेश में अब तक कोरोना के 410 मामले आए
प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि अब तक प्रदेश के 40 जिलों से 410 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए हैं जिनमें से 31 मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। कुल पॉजिटिव पाए गए मरीजों में 221 मरीज तब्लीगी जमात के हैं।