भारत और बांग्लादेश के बीच 3 मैचों की टेस्ट के तीसरे दिन बांग्लादेश की पहली पारी सुबह 55.5 ओवर में 150 के स्कोर पर लुढ़क ही गयी। इसके बाद भारत ने 2 विकेट पर 258 रनों के स्कोर पर पारी घोषित कर दी।
बांग्लादेश को इस टेस्ट में जीत के लिए आखिरी 2 दिनों में 512 रनों के लक्ष्य को हासिल करना होगा, यहां से ड्रॉ करना लगभग नामुमकिन लगता है।
शुभमन गिल और चेतेश्वर पुजारा ने भारत के लिए दूसरी पारी में एक अहम किरदार निभाया, जहां गिल ने अपने टेस्ट करियर का पहले शतक जड़ा वही पुजारा ने अपने करियर का सबसे तेज शतक जड़ा।
तीसरे दिन का जब खेल शुरू हुआ तो बांग्लादेश ने मेहदी हसन मिराज (25) और एबादोत हुसैन (17) का जल्दी विकेट खो दिया। इसी के साथ भारत को 254 की बड़ी बढ़त मिली।
मिराज को अक्षर पटेल ने पवेलियन का रास्ता दिखाया। वहीं हुसैन को कुलदीप यादव ने आउट किया। इसी के साथ कुलदीप ने बांग्लादेश के खिलाफ 5 विकेट चटका डाले।
भारत की तरफ से पारी की शुरुआत करने कप्तान केएल राहुल और शुभमन गिल आये। दोनों ने टीम को अच्छी शुरुआत दी और 15 ओवर में बिना विकेट खोये 36 रन बना लिए। इसके बाद लंच ब्रेक हो गया था।
जब लंच ब्रेक हुआ तब गिल 47 गेंद पर 15 रन बनाकर खेल रहे थे। वहीं राहुल 43 गेंद में 3 चौको की मदद से 20 रन बनाकर नाबाद थे।
वहीं जब लंच के बाद जब मैच शुरू हुआ तो दोनों बल्लेबाजों ने पारी को धीरे-धीरे आगे बढ़ाया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 70 रन जोड़े। इस साझेदारी को खालिद अहमद ने राहुल को आउट करते हुए तोड़ा।
राहुल ने 62 गेंद में 3 चौको की मदद से 23 रन बनाये। उनके आउट होने के बाद क्रीज पर बल्लेबाजी करने के लिए चेतेश्वर पुजारा आये। वहीं इस बीच गिल ने अपना अर्धशतक जड़ लिया था।
उन्होंने दूसरे विकेट के लिए पुजारा के साथ टी ब्रेक होने तक 70(99)* रन की साझेदारी की। जब तीसरे दिन जब टी ब्रेक हुआ तब भारत का स्कोर 39 ओवर में एक विकेट खोकर 140 था।
गिल 152 गेंद में 10 चौके और 3 छक्के की मदद से रन 110 रन बनाया। बड़ा शॉट लगाने के चक्कर में बांग्लादेशी फील्डर को कैच थमा बैठे वहीं पुजारा ने धैर्य से दूसरी छोर पर विकेट बचाकर रखा।
बांग्लादेश की तरफ से 2 विकेट दाएं हाथ के तेज गेंदबाज खालिद महमूद और मेहंदी हसन मिराज ने लिया। उन्होंने सबसे पहले भारतीय कप्तान केएल राहुल को पवेलियन का रास्ता दिखाया था।