टैकनोलजी
ऑफर : अब मात्र 9 रुपये में वोडाफ़ोन दे रही अनलिमिटेड कालिंग और भी है बहुत कुछ….

वोडाफोन इंडिया ने एक नया धमाकेदार प्रीपेड प्लान ले कर आयी है , जिसमे मात्र 9 रुपये में अनलिमिटेड कालिंग ,यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉलिंग, डाटा और एसएमएस बेनिफिट्स भी मिलेंगे। आपको बता दे की ये प्लान एक दिन के लिए होगी रात बारह बजे तक इस प्लान की वैध्यता होगी , 9 रुपये के इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड डाटा मिलेगा। इस प्लान में 100 एसएमएस और 100MB 2G/3G/4G डाटा दिया जा रहा है। हालांकि ऐसा ही कुछ प्लान की घोषणा एयरटेल ने भी की थी , जिस एयरटेल प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कालिंग, 100 एसएमएस के साथ 100 एमबी डाटा मिलेगा। प्लान एक दिन की वैलिडिटी के साथ आता है।