Tuesday, June 17, 2025
More

    Latest Posts

    आज ही बनाये सुपर स्वादिष्ट भिंडी मसाला , ये है तरीका..

    कितने लोगों के लिए : 2

    सामग्री :

    २५० ग्राम भिंडी
    ३ कटे हुए टमाटर
    1 हरीमिर्च
    २ डेन लहसुन के
    ४ टेबल स्पून दही
    १ बारीक कटा हुआ प्याज
    २ टीस्पून जीरा धनिया पाउडर
    १/४ हल्दी पाउडर
    १/२ मिर्च पाउडर
    १/२ बाउल कटा हुआ हरा धनिया पत्ता
    १/४ टीस्पून सौंफ
    नमक स्वादानुसार

    बनाने की विधि :
    १. भिंडी को करीबन डेढ़ इंच के टुकड़ो में काट ले और ध्यान रहे काटने से पहले २-३ बार पानी में अवशय धो लें

    २. फिर एक कड़ाही लें उसे आंच पे चढ़ा दे , उसमे ४ चम्मच तेल डाले और भिंडी को उसके नमक डाल के थोड़ा सा भुने और तब तक की वो थोड़े हलके भूरे रंग में न हो जाए

    ३. फिर उस भुने हुए भिंडी को हटा के किसी दूसरे बर्तन में डाल दे फिर से ३ टेबल स्पून तेल कड़ाही में डाले उसमे सौंप डाले और उसके भुनने के बाद उसमे हरीमिर्च अदरक लहसुन डाल दे और एक मिनट तक चलाये .

    ४.फिर उसमे टमाटर डाले कटा हुआ और उसे हलके आंच में तब तक भुने जब तक की वो एक अच्छा पेस्ट न बन जाए फिर उसमे हल्दी , लाल मिर्च , गरम मसाला पाउडर , दही डाल कर अच्छे से भुने और जब अचे से भून जाए

    ५ ध्यान रहे ये साड़ी प्रक्रिया हलके आंच पे ही होगी , फिर उसमे भुनी हुए भिंडी डाल दे , और २-३ मिनट आंच पे पकने दे फिर आंच को बंद करें फिर उसपे कटा हुआ धनिया से गार्निश करे और खाने के लिए परोसे

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.