Tuesday, June 17, 2025
More

    Latest Posts

    अब 15 मिनट में मिलेगी सामान की डिलीवरी, Flipkart ने शुरू की नई सर्विस, जानें डिटेल्स

    Flipkart Minutes: ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकॉर्ट (Flipkart) देश में काफी ज्यादा यूज किया जाता है. आज के डिजिटल दुनिया में लोग घर बैठे ही सामान को ऑर्डर करते हैं. हालांकि कई बार लोगों को अपने ऑर्डर किए हुए सामान के लिए कई दिनों तक इंतजार करना पड़ जाता है. वहीं ग्रोसरी पर भी लोगों को कुछ घंटों का समय लग जाता है. लेकिन फ्लिपकॉर्ट ने अब एक नई सर्विस शुरू की है जिसका नाम है फ्लिपकॉर्ट मिनट्स. हालांकि यह सेवा फिलहाल बेंगलुरू में शुरू की गई है.

    क्या है ये नई सर्विस

    दरअसल, फ्लिपकॉर्ट मिनट्स के जरिए अब लोगों को अपना ऑर्डर किया हुया सामान कुछ ही मिनट्स में मिल जाएगा. जानकारी के अनुसार, इलेक्ट्रॉनिक्स से लेकर ग्रोसरी तक के आइटम्स को अब फ्लिपकॉर्ट 8 से 16 मिनट के अंदर डिलीवर कर देगी. इस प्लेटफॉर्म के आने से बाजार में Instamart, Zepto और Blinkit जैसे सर्विसों को कड़ी टक्कर मिलने वाली है.

    हालांकि इस सर्विस की शुरूआत कंपनी ने बेंगलुरू से की है. लेकिन जल्द ही यह सर्विस बाकी शहरों में भी शुरू की जा सकती है. बता दें कि इस नई सर्विस को मौजूदा फ्लिपकॉर्ट ऐप का पार्ट बनाया गया है और ये बेंगलुरू के कुछ पिनकोड्स पर शुरू किया गया है.

    कई प्रोडक्ट्स की होगी इंस्टैंट डिलीवरी

    फ्लिपकॉर्ट की इस नई सर्विस से लोगों को काफी आसानी होने वाली है. इस सर्विस की मदद से हजारों प्रोडक्ट्स की डिलीवरी 15 मिनट के अंदर की जाएगी. इसके लिए फ्लिपकॉर्ट करीब 100 डार्क स्टोर्स को भी ऑपरेट करेगी. इससे साफ है कि कंपनी जल्द ही अपनी इस सर्विस को देश के अन्य शहरों में भी शुरू कर सकती है.

    मार्केट में क्विक-कॉर्मस सर्विस की जबरदस्त डिमांड

    भारत में फ्लिपकॉर्ट काफी समय से क्विक-कॉमर्स सर्विस को शुरू करने की तैयार कर रहा था. अब यह नई सर्विस कंपनी के लिए कितना फायदा पहुंचाएगी, ये देखना दिलचस्च होगा. वहीं आपको बता दें कि कोविड महामारी के बाद से ही बाजार में क्वि-कॉमर्स सर्विस की डिमांड काफी तेजी से बढ़ी है.

    जानकारी के मुताबिक माना जा रहा है कि 2029 तक यह मार्केट करीब 9939 बिलियन डॉलर तक पहुंच सकता है. वहीं फ्लिपकॉर्ट मिनट्स सर्विस बाजार में Instamart और Blinkit जैसी सर्विसों को टक्कर देगी.

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.