Tuesday, June 17, 2025
More

    Latest Posts

    अब बोरिंग नहीं लगेगा Meta AI! आपके फेवरेट सेलेब्रिटी की आवाज में करेगा बात, जानें कैसे?

    Meta AI Voice Mode Feature: मेटा आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जल्द ही आपके फेवरेट सेलिब्रेटी की आवाज में बात कर सकेगा. फिलहाल इसकी टेस्टिंग चल रही है. आप अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, विराट कोहली, सचिन तेंदुलकर या फिर किसी अन्य सेलिब्रिटी की आवाज में बात कर सकेंगे. बता दें Meta AI वॉट्सऐप यूजर्स को लगातार नए फीचर्स दे रहा है. दरअसल, इस फीचर का नाम वॉइस मोड है. इसका मकसद एआई और यूजर्स के बीच होने वाली बातचीत को ना सिर्फ बेहतर बनाना है, बल्कि यूजर के एक्सपीरियंस को पर्सनलाइज भी करना है. इस फीचर से उन यूजर्स को फायदा मिलेगा, जो टाइप करना नहीं चाहते हैं.

    Meta Ai की इस फीचर का इस्तेमाल कर आपको पसंदीदा आवाज चुनने का ऑप्शन मिलेगा. इसमें सेलिब्रिटी, पब्लिक फिगर्स की आवाजें होंगी. एक बार वॉइस चुनने के बाद आप वॉइस मोड में बात कर सकेंगे. इसके अलावा, कोई भी सवाल आप मेटा एआई से पूछेंगे तो सेलिब्रिटी की आवाज में भी जवाब देगा. हालांकि, ये फीचर कब रोलआउट होगा, इसकी जानकारी मेटा ने अब तक नहीं दी है. ये जानकारी वॉट्सऐप के बीटा वर्जन के स्क्रीनशॉट से सामने आई है.

    मेटा एआई से मिलती है दुनियाभर की जानकारी

    बता दें कि मेटा एआई के माध्यम से दुनियाभर की जानकारी कुछ ही पलों में आपके पास मौजूद होती है. ये मेटा का खास फीचर है, जिसे लोगों को जानकारियां देने के लिए लॉन्च किया गया है. इसके जरिए आप किसी भी टॉपिक पर अपने सवाल पूछ सकते हैं और फिर उसका जवाब भी पा सकते हैं. खास बात ये है कि इसे यूज करना बेहद आसान है. वहीं, जो लोग टाइप नहीं करना चाहते, उसके लिए मेटा वॉइस फीचर को भी जल्द ही रोल आउट करने की तैयारी कर रहा है.

    Latest Posts

    Don't Miss

    Stay in touch

    To be updated with all the latest news, offers and special announcements.